मुरादाबाद। 25 नवम्बर 2020 इस सीजन का सबसे ठंडा मौसम रहा, बताया जा रहा है कि 25 नवम्बर को आसमान में छाए, बादल 26 नवम्बर को भी रहेगा, लेकिन बारिश की कोई सम्भावना नहीं है, शुक्रवार को धूप का निकलने का आसार हैं। आसमान में छाए बादलों की वजह से बुधवार को मौसम का अधिकतम तापमान और मंगलवार रात न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। साथ ही पिछले पांच सालों में 25 नवंबर को सबसे कम अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी रहा।जब मौसम साफ होगा तो ठंड और बढ़ेगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस हो जाएगी।
बुधवार को सुबह आठ बजे हल्की धूप निकली थी, इसके बाद आसमान में बादल छा गए। दिनभर बादल रहने के कारण ठिठुरन होने लगी। घर से बाहर निकलते ही कंपकंपी बंध रही थी।
ठंड के साथ प्रदूषण की भी मार
बादलों के छाने की वजह से ठंड से परेशान शहर-वासियों को वायु प्रदूषण भी झेलना पड़ रहा है। वातावरण में भारी कणों की मात्रा गंभीर स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात नौ बजे शहर का वायु प्रदूषण 267 एक्यूआई था। इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 419 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर, औसत 267 और न्यूनतम 110 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर है। वहीं, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 431 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर, औसत 224 और न्यूनतम 146 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।
ज्योति जायसवाल