देश में कोरोना के लाख नए मामले पहुंचे 1.84 के पार, बेकाबू हुई हालत

Update: 2021-04-14 05:22 GMT


भारत में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देशभर में बुधवार को भारत में 1.85 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले 14 अप्रैल को 1.61 नए मामले दर्ज किए गए थे.

मृतकों का दैनिक आंकड़ा भी 1000 पार (1027) पहुंच चुका है. इस तरह देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1,38,73,825 पहुंच गया है. 13,65,704 एक्टिव केस हैं. कुल मृतक संख्या 1,72,085 हो चुकी है. टीकाकरण भी जारी है और कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.

महाराष्ट्र के हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने की आशंकाएं जताई जा रही थीं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंटरनेट मीडिया के जरिए राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा तो नहीं की, लेकिन 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया.

बुधवार की रात आठ से कर्फ्यू प्रभावी होगा और एक मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा. आज के नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,38,73,825 हो चुकी है.

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News