राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने खो-खो विश्वकप जीतने पर भारतीय महिला और पुरुष टीमों को बधाई दी

Update: 2025-01-20 03:36 GMT



राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पहला खो-खो विश्‍वकप जीतने पर भारतीय पुरूष और महिला टीमों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि खिलाड़ियों ने देश के इस पारंपरिक खेल में अपनी श्रेष्‍ठता प्रमाणित की है। उन्‍होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी और इस खेल को अधिक लोकप्रिय बनाएगी।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी पुरूष और महिला टीमों को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि यह विजय खिलाड़ियों के अप्रतिम कौशल, संकल्‍प और आपसी तालमेल का परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि इस जीत ने देश के पारंपरिक खेलों की ओर ध्‍यान खींचा है।

Similar News