पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् का प्रदर्शन
चाईबासा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ के नाम पर स्वार्थी तत्वों की हिंसा के विरोध में झारखंड समेत देशभर में उबाल देखा जा रहा है। राज्य में विश्व हिंदू परिषद् के आह्वान पर जगह-जगह आक्रोश प्रदर्शन आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी दिखी। इस दौरान परिषद् ने पश्चिम बंगाल सरकार की कार्यशैली को भेदभावपूर्ण बताया और हिंसा के दोषियों पर सख्त कारवाई की मांग की।
साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करने की आवाज बुलंद की। उपायुक्तों और अन्य माध्यमों से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान वक्ताओं ने पश्चिम बंगाल के हालात के मद्देनजर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की।