बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से दरभंगा के विभिन्न स्थानों पर बैठकें कीं। इसी क्रम में वे दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत खराजपुर पंचायत स्थित मुखिया रीना देवी के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए।
बैठक में यह चर्चा की गई कि दरभंगा से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जनसभा ऐतिहासिक बने। मंत्री हरी सहनी ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सुनने के लिए बेहद उत्साहित है और दरभंगा से भारी संख्या में लोग मधुबनी पहुंचेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि यह जनसभा बिहार की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जनसभा होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मिथिलावासियों को कई सौगातें देंगे। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसभा की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दें और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।