हिमाचल में मिस मैनजमेंट वाली नॉन फरफॉर्मिंग गवर्नमेंट : जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने वाली प्रदेश की सुक्खू सरकार ने खुद अव्यवस्था फैला रखी है। प्रदेश में नॉन परफार्मिंग गर्वनमेंट नजर आ रही है। केंद्र द्वारा दिए गए पैसों का प्रदेश सरकार डिस्ट्रीब्यूशन सही ढंग से नहीं कर पाई है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार 31 मार्च को ट्रेजरी बंद रही, जबकि पूर्व में 31 मार्च को ट्रेजरी में रात तक काम होता था, इसका बड़ा कुप्रबंधन और क्या हो सकता है।
रविवार को गगल के निजी होटल में प्रेसवार्ता में कहा कि सुक्खू सरकार बार बार कह रहे है कि केंद्र से पैसे नहीं मिल रहे हैं, जबकि केंद्र की ओर से 1782 करोड़ आपदा के लिए हिमाचल को दिए गए थे। कांग्रेस सरकार में मिस मैनजमेंट की हद है। नडडा ने कहा कि मैं कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि कौन सा पैसा है जो केंद्र से दिया नहीं गया है। नडडा ने कहा कि नेशनल हेलार्ड को बिना छपे ही पेपर दे दिए गए हैं और सरकार ने बेशर्मी दिखाते हुए कह दिया कि यह अपना पेपर है।
नडडा ने कहा कि केंद्र ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए एक सौ करोड़ दिउ थे, जिसमें से 25 करोड़ जारी होने के बावजूद उसे वापिस कर कहा कि हमसे नहीं बनना है। बल्क ड्रग पार्क के लिए एक हजार करोड़ का मिला है, जिसमें 225 करोड़ जारी होने पर भी खर्च ही नहीं किया गया है। हेल्थकेयर में 12 कर्टिकल केयर दिए है, प्रदेश सरकार एक भी नहीं चला पाई है।
मदर चाईल्ड, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ सहित अन्य पर काम ही नहीं किया। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) का सेंटर हिमाचल को दिया गया था, जिस पर भी काम नहीं हुआ, अब उसकी याद दिलाने के लिए जमीन प्रदान की गई है।
नडडा ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता सौंपने वाली प्रदेश की जनता अब अपने निर्णय को लेकर पश्चाताप कर रही हे। एक सवाल के जवाब में नडडा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार पांच साल की टर्म पूरा करने का उन पर डिपेंड करता है। कांगड़ा घाटी रेललाइन विस्तार पर गंभीरता हो लेकर काम किया जा रहा है।