'एक देश, एक चुनाव' को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बैठक में पार्टी संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता, विधायक और अन्य पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल कर रहे हैं। बैठक में 'एक देश, एक चुनाव' से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा देश के विभिन्न राज्यों में भी ऐसी ही बैठकें आयोजित कर रही है, जिनमें वह पार्टी कार्यकर्ताओं से राय ले रही है और इस पहल को प्रभावी बनाने पर सुझाव जुटा रही है।