प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस के बीच आज नई दिल्ली में बातचीत
अमरीका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर आज सुबह नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। श्री वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बालक और अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।
श्री वेंस आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे। इस दौरान, दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। श्री वेंस अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। अमरीका रवाना होने से पहले उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।