अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को दिल्ली में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Update: 2025-04-21 07:18 GMT


 अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – भी हैं। इस यात्रा में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद हैं।

नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत किया। उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर भारतीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे वेंस के बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाक में बड़े उत्साह से देखा।

यह यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।

आज उपराष्ट्रपति वेंस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी भेंट करेंगे।

Similar News