केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर कल हुई मूसलाधार ओलावृष्टि के बाद, ऊर्जावान DC बसीर हक के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सराहनीय कार्य प्रशंसा की है। समय रहते भारतीय सेना की मदद के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है। जिसने स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेना ने चिकित्सा सहायता शिविर लगाए हैं, जरूरी दवाएं वितरित की हैं और भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए चाय और भोजन की विशेष व्यवस्था भी की है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना न केवल युद्ध के समय बल्कि शांतिकाल में भी राष्ट्र की सेवा में लगी रहती है।