भारत-अमेरिका द्विपक्षीय बैठक: व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर चर्चा

Update: 2025-04-22 02:58 GMT




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच सोमवार को नई दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। साथ ही ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों को भी रेखांकित किया।

दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। साथ ही संवाद और कूटनीति के सहारे आगे बढ़ने पर बल दिया। बातचीत के दौरान पीएम ने अपने सफल अमेरिका दौरे को याद किया। पीएम ने राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए शुभकामनाएं भेजीं और इसी वर्ष उनके भारत दौरे को लेकर उत्सुकता व्यक्त की।

इससे पहले पीएम ने अपने आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के परिवार का स्वागत किया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेन्स और बच्चे भी मौजूद रहे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ अमेरिका सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पीएम से मिलने पहुंचे।

Similar News