राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी से देशभर में ग्राम सभाओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर बिहार के मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे 13 हजार चार सौ 80 करोड़ रुपये लागत की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इनमें रेलवे और बिजली क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री मधुबनी से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से चार रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा तीन रेल लाइनों और दो रेल पुलों का उद्घाटन करेगे।
प्रधानमंत्री जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की दूसरी नमो भारत ट्रेन होगी, जबकि अमृत भारत की शुरुआत तीसरी ट्रेन सेवा होगी। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि पूरी तरह से वातानुकूलित नमो भारत ट्रेन बेहतर यात्री सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा प्रणाली से लैस है। कार्यक्रम के दौरान सुपौल से पिपरा, हसनपुर से बिथान और खगड़िया-अलौली के बीच रेल लाइनें भी राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।