मौसम विभाग का पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने का अनुमान

Update: 2025-04-25 04:24 GMT




मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर भारत में लू का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पश्चिम मध्‍य प्रदेश, पश्चिम राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली और पूर्वी राजस्‍थान में 29 अप्रैल तक लू की स्थिति जारी रह सकती है। इसी प्रकार की स्थिति कल तक छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाडा और तेलंगाना में बने रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कल तक झारखंड, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम और रायलसीमा में उमस भरी गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इस बीच पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्रों, सिक्किम, असम और मेघालय में रविवार तक मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्‍थानो पर भी तेज वर्षा होने का अनुमान है। विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक देश के पूर्वोत्‍तर और दक्षिणी हिस्‍सों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

Similar News