पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों के लॉन्ग टर्म वीज़ा रद्द नहीं होंगे: विदेश मंत्रालय
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों को जारी किए गए लॉन्ग टर्म वीज़ा (एलटीवी) पहले की तरह वैध बने रहेंगे और हाल ही में लिए गए वीज़ा निलंबन के फैसले का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर जारी किए गए एलटीवी रद्द नहीं किए गए हैं और इन वीज़ा धारकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 24 अप्रैल 2025 को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
सरकार के इस स्पष्टीकरण से उन हजारों पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों को राहत मिली है, जो लंबे समय से भारत में रह रहे हैं या यहां बसने की इच्छा रखते हैं।