जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के देश इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, मिस्र, इटली और फ्रांस समेत कई राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से की फोन पर बात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन मिल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके पहलगाम हमले पर दुख जताया। डोनाल्ड ट्रंप ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। साथ ही आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
मिस्र के राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्ताह अल-सीसी ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। मिस्र के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर बात
की। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मिस्र भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति अल-सीसी का उनके समर्थन और एकजुटता के लिए आभार जताया।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने हमले की निंदा की ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से
फोन पर बात करते हुए निर्दोष लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। एंथनी अल्बानीज ने दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने का वादा किया।
नेपाल के पीएम ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की
नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। के.पी. शर्मा ओली ने पीएम मोदी से फोन पर बात
की। उन्होंने बहुमूल्य जीवन की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने आतंकी हमले में नेपाल के एक नागरिक की हुई मौत पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि भारत इस आतंकी हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और नेपाल एक साथ खड़े हैं।
मॉरीशस के पीएम ने आतंकी हमले को बताया कायरतापूर्ण
मॉरीशस के पीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया है। मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचन्द्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात
की। उन्होंने आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों के साथ समर्थन और एकजुटता व्यक्त की और कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने की पीएम मोदी से बात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत
के दौरान जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका इस कठिन समय में भारत के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने समर्थन और एकजुटता के उपराष्ट्रपति वेंस और राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया।
इजराइल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से पहलगाम हमले पर की बात पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से
फोन पर बात
की। उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम नेतन्याहू के साथ सीमा पार से हुए आतंकी हमले की जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने आतंकियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।
जॉर्डन के किंग ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। जॉर्डन के किंग ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
जापान के पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। जापान के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद को मानवता के लिए गंभीर खतरा बताया और इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने पहलगाम हमले पर पीएम मोदी से की बात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर
जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की और भारत के लोगों के साथ पूर्ण समर्थन और एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैकों के संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और आतंकियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प से अवगत कराया।
इटली की प्रधानमंत्री ने की पहलगाम हमले की निंदा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन कर
पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इटली का पूरा समर्थन व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके फोन कॉल और आतंकवाद तथा इसके पीछे के लोगों के खिलाफ समर्थन के स्पष्ट संदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद विरोधी प्रयासों को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों सहित मिलकर काम करना जारी रखेंगे