महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये बधाई भी दी।
इससे पहले, सी.पी. राधाकृष्णन का दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, भूपेंद्र यादव, किंजरापु राम मोहन नायडू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार है। इस बात की घोषणा रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। राधाकृष्णन चार दशक से अधिक समय से राजनीति और सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे हैं और उन्हें तमिलनाडु की राजनीति का सम्मानित चेहरा माना जाता है।
20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने 1974 में भारतीय जनसंघ के राज्य कार्यकारी समिति सदस्य के रूप में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। राधाकृष्णन कई अहम संवैधानिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 1998 में कोयंबटूर से पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए राधाकृष्णन कई सुधार समितियों में नामित सदस्य के साथ-साथ अध्यक्ष भी नियुक्त किए गये हैं। और लगभग चार दशकों के राजनीतिक अनुभव को समेटे हुए हैं।