महाराष्ट्र और हिमाचल में बारिश का कहर, गुजरात में रेड अलर्ट जारी

Update: 2025-08-20 09:11 GMT


देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ठाणे, रायगढ़, पालघर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, सतारा और सांगली जिलों में हालात को देखते हुए बुधवार को भी स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं। इन जिलों में नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हालांकि मुंबई में हालात में सुधार देखने को मिला है और तीन दिन बाद आज जनजीवन सामान्य होता नजर आ रहा है। फिर भी रेलवे की तीनों प्रमुख लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही देरी से हो रही है।

गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि सौराष्ट्र में भारी बारिश का दौर गुरुवार, 21 अगस्त तक जारी रह सकता है। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्वतीय राज्यों में भी मॉनसून का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में लगातार तेज बारिश हो रही है। हिमाचल के कुल्लू जिले के शास्त्री नगर में मंगलवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। कई वाहन बह गए और बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल और सरकारी संस्थान आज बंद रखे गए हैं।

लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदियों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे कई राज्यों के लिए अहम बताए हैं, खासकर जहां पहले से ही जलभराव या बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

Similar News