भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कृषि पर संयुक्त कार्य समूह की पाँचवीं बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कल कृषि पर संयुक्त कार्य समूह की पाँचवीं बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की। दोनों पक्षों ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने की दिशा में इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया। चर्चा प्रमुख रूप से ज्ञान के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान पहल, क्षमता निर्माण और बाज़ार पहुँच के मुद्दों पर हुई। दोनों पक्षों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और दक्षिण अफ्रीका कृषि अनुसंधान परिषद के बीच सहयोग प्रगाढ़ करने के अवसरों पर भी बात-चीत की। बैठक की सह-अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू और दक्षिण अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन की कार्यवाहक निदेशक तपसना मोलेपो ने की।