जापान: पीएम मोदी का होटल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Update: 2025-08-29 05:06 GMT


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान पहुंच गए हैं।

जापान दौरे के पहले दिन जब पीएम मोदी होटल पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी भारतीय और जापान के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।

खास बात यह रही कि जापानी मूल के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत भारतीय परिधान और संस्कृतिक परंपरा के अनुरुप किया। इस दौरान कहीं गायत्री मंत्र तो वहीं पधारों म्हारों देश की परंपरा का अनुठा संगम भी देखने को मिला।

पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के आमंत्रण पर वह टोक्यो में 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान दोनों देश विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।


Similar News