उत्तराखंड: बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित

Update: 2025-09-01 10:07 GMT





उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी है। केदारनाथ यात्रा तीन सितम्बर और बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित की गई।



प्रदेश में कई जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिन्हें सरकार प्राथमिकता पर खोल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा ओर सुविधा को देखते हुए यात्रा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के उपरांत यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।



बताते चलें कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Similar News