भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पुलिस ने किया निरीक्षण

Update: 2025-09-10 07:19 GMT




नेपाल में लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बैतोनहा बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) का दौरा किया और सीमा पर चौकसी की स्थिति का जायजा लिया।



पुलिस अधीक्षक ने सीमा पर आने-जाने वालों की पहचान व जांच को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।



गौरतलब है कि मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड से लेकर मधवापुर तक लगभग 170 किलोमीटर लंबा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र फैला हुआ है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।

Similar News