गृह मंत्री ने कवयित्री महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर किया नमन

Update: 2025-09-11 05:08 GMT



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कवयित्री महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महादेवी वर्मा जी ने मानवीय संवेदना और आत्मसंघर्ष को अपने साहित्य में जितनी सहजता से प्रकट किया है, वह दूसरी जगह बिरले ही देखने को मिलता है।

उन्होंने आगे लिखा कि नारी स्वतंत्रता और करुणा को उन्होंने अपनी रचनाओं में प्रधानता दी। हिंदी साहित्य के 'छायावाद' के प्रसिद्ध चार स्तंभों में एकमात्र महिला के रूप में उन्होंने सम्पूर्ण साहित्य जगत को नारी सामर्थ्य से आलोकित किया। भारतीय दर्शन और समाज की गहरी समझ रखने वालीं महान कवयित्री महादेवी वर्मा जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूँ।

Similar News