अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव के बीच मैड्रिड में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। करीब छह घंटे चली इस बैठक में TikTok पर प्रतिबंध और चीन द्वारा रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। अमेरिका चाहता है कि उसके सहयोगी देश चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ यानी आयात शुल्क लगाएं।
बातचीत के बाद अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चर्चा आज दोबारा शुरू होगी। यह बातचीत ऐसे वक्त हो रही है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते लगातार तनाव में हैं। पिछले चार महीनों में ये चौथी बार है जब अमेरिकी और चीनी प्रतिनिधिमंडल यूरोप में मिले हैं। पिछली बैठक जुलाई में स्टॉकहोम में हुई थी, जहां 90 दिन की व्यापारिक शांति पर सहमति बनी थी।