पीएम आज देश का सबसे बड़ा महिला स्वास्थ्य अभियान करेंगे शुरू

Update: 2025-09-17 05:07 GMT


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से देश का सबसे बड़ा महिला स्वास्थ्य अभियान शुरू करेंगे। मध्य प्रदेश के धार की धरती से पीएम महिलाओं के कल्याण से जुड़े कई बड़े प्रयासों का शुभारम्भ करेंगे।

प्रधानमंत्री 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक देश भर के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। 2,150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली यह औद्योगिक टाउनशिप विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। इससे क्षेत्र के कपास उत्पादकों को विशेष रूप से अत्यंत लाभ होगा और रोज़गार के लाखों अवसर पैदा होंगे।

पीएम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातों में धनराशि ट्रांसफर करेंगे। इससे देश की लगभग दस लाख महिलाओं को लाभ होगा। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पीएम सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे। पीएम राज्य के लिए एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग और परामर्श कार्ड भी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत, मध्य प्रदेश के लिए 'आदि सेवा पर्व' का शुभारंभ करेंगे। साथ ही राज्य की "एक बगिया मां के नाम" पहल के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की एक लाभार्थी को पौधा भेंट करेंगे

Similar News