नवरात्र और फेस्टिव सीज़न पर मोदी सरकार की सौगात – जीएसटी दरों में बड़ी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र और फेस्टिव सीज़न पर आम जनता के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया। सरकार ने जीएसटी दरों को घटाकर 10% और 8% कर दिया है, जिससे रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सस्ती होंगी और हर परिवार को सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व विधायक और भाजपा नेता रवि ठाकुर ने बताया कि यह फैसला त्योहारों पर जनता के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। भाजपा लाहौल-स्पीति के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापारिक केंद्रों जैसे केलांग, उदयपुर और काजा में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम लोग नए संशोधित जीएसटी दरों का लाभ उठा सकें।