प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे। वे ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राज्य की विविध शिल्प कलाओं, आधुनिक उद्योगों, सशक्त एमएसएमई और उभरते उद्यमियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह व्यापार प्रदर्शनी 29 सितंबर तक चलेगी।
इसके बाद, प्रधानमंत्री राजस्थान का दौरा करेंगे और एक लाख 22 हज़ार 100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। श्री पीएम कुसुम लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड की लगभग 42 हज़ार करोड़ रुपये की लागत वाली माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री राजस्थान में लगभग 19 हजार 210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री फलौदी, जैसलमेर, जालौर और सीकर सहित अन्य स्थानों पर सौर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।