अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जहां वे गांधीनगर और बनासकांठा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशोत्सव का उद्घाटन और NABARD के अर्थ समिट–2025 के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
इसके साथ ही वे तालाब इंटरलिंकिंग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक और गांधीनगर महानगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यों नवनिर्मित बगीचा, योग स्टूडियो, LC-11 पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज, खेल परिसर और PNG गैस लाइन का उद्घाटन करेंगे। वे सर्व शिक्षा अभियान के तहत नवीनीकृत विद्यालयों का उद्घाटन और सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
इसके अलावा सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति बनास डेयरी की डेयरी विकास, कृषि मूल्य संवर्धन, जल संरक्षण और ग्रामीण सहकारिता से जुड़ी पहलों की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 6 दिसंबर को सनादर में जनसभा को संबोधित करेंगे और बायो-CNG एवं उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। वे 150 टीपीडी मिल्क पाउडर एवं बेबी फूड संयंत्र का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अलावा दल बनास डेयरी की उन्नत प्रसंस्करण सुविधाओं, पशुधन केंद्रित प्रयोगशालाओं, सहकारी समितियों, सॉयल टेस्टिंग लैब तथा अमृत सरोवर परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे।