केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किया है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स
पर अपने पोस्ट में लिखा कि शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का मूल मंत्र मानने वाले, देश के संविधान-शिल्पी बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने श्रमिकों, किसानों और कमजोर वर्गों को अधिकार देकर सामाजिक न्याय का सर्वोच्च आदर्श स्थापित किया। समता और बंधुता के आधार पर सशक्त भारत की नींव रखने वाले बाबासाहेब ने राष्ट्रजीवन के प्रत्येक पहलू पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। सागर-सा विराट उनका व्यक्तित्व और हिमालय समान विशाल उनका कार्य प्रत्येक देशवासी के लिए लोकसेवा का महान आदर्श है। डॉ. भीमरावआंबेडकर जी का उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से विनम्र वंदन।