"लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से नियमित संचालन, सप्ताह के सभी दिन चलेगी"
लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित संचालन शुरू कर देगी। यह ट्रेन सोमवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। लखनऊ से सीतापुर तक चेयरकार का किराया 495 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपए तय किया गया है। लगभग 80 किमी का यह सफर ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट में पूरा करेगी। गोमतीनगर से दोपहर 3:10 बजे चलेगी वंदे भारत, करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह पहली बार नियमित रूप से ट्रैक पर उतरेगी। इसका संचालन गोमतीनगर टर्मिनल से दोपहर में तय किया गया है।