प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के तियानजिन दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने एससीओ की चीन की अध्यक्षता और तियानजिन में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने 25वें एससीओ शिखर सम्मेलन के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया है।
शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की व्यक्तिगत कैमिस्ट्री भी देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात करना हमेशा खुशी से भरे पल होते हैं।