अवध यूनिवर्सिटी में लापरवाही विद्यार्थी को मिला 1200 अंक में 1209 प्राप्तांक
Priyanka Pandey:
अवध यूनिवर्सिटी में एक हैरतअंगेज मामला देखने को मिला । संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर से साल 2018 में रोल नंबर 1980511 के तहत पंजीकृत एमएड. द्वितीय वर्ष की छात्रा महिमा द्विवेदी को पूर्णांक 1200 अंक में प्राप्तांक 1209 अंक दिया गया था ।
16 जुलाई 2019 को उनका अंकपत्र जारी हुआ था, वास्तव में ये शिक्षा के प्रति घनघोर लापरवाही है । जिस वजह से शिक्षा का स्तर घटता जा रहा है । अंकपत्र के अनुसार छात्रा ने एमएड प्रथम वर्ष में पूर्णांक 600 में 761 अंक प्राप्त किये थे ।और एमएड द्वितीय वर्ष में पूर्णांक 600 में 448 अंक हासिल किया था । यहीं नहीं कॉलेज द्वारा जो अंकपत्र जारी हुआ है उस पर प्राचार्य ने हस्ताक्षर भी किया है ।