अंकिता सिंह: Bachpan Express
टीएमसी से सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां हाल ही में अपने पति निखिल जैन के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करती और महाअस्ट्मी मनाती नज़र आई। लेकिन यह बात उल्माओ यानी इस्लाम के ज्ञताओं को पसंद नही आई, और उन्होने कहां की ऐसा करना हो तो नुसरत अपना नाम बदल लें।
आपको बता दें,कुछ दिनो पहले ही नुसरत को पारम्परिक लाल साड़ी में,माथे पर सिन्दूर और बिन्दी लगाए ,पति निखिल के साथ देखा गया था। माँ दुर्गा से आशीर्वाद लेने पहुची नुसरत ने पति के साथ ढाक भी बजाई।साथ ही दोनो ने इस दौरान अपनी तस्वीरे भी सोशल मिडिया पर शेयर की।पति निखिल ने नुसरत के साथ एक फोटो साझा की जिसमे दोनो माँ दुर्गा की मूर्ती के बगल खड़े दिखे।