बॉक्सिंग: अमित पंघल ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में फीलिपिंस के कार्लो पॉम को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक पक्का किया
सृष्टि पांडेय
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके बॉक्सर अमित पंघल रूस के एकातेरिनबर्ग में खेले जा रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 52किलोग्राम भारवर्ग में फीलिपिंस के कार्लो पॉम को हराया। इस जीत के साथ ही उन्होंने पदक पक्का कर लिया। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अमित का ये पहला पदक है। उन्होंने कार्लो को 4-1 से हराया। पंघल ने इससे पहले कार्लो को पिछले साल एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में भी हराया था।
सेमीफाइनल में अमित का मुकाबला कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से होगा। साकेन ने यूरोपियन चैम्पियन अर्मेनिया के आर्तुर होवहानिस्यान को हराया।