38 हजार में मिलेगी Polarity e-bikes

Update: 2019-09-21 08:32 GMT


 विजयंका यादव 

इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Polarity ने शुक्रवार को 6 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च किए. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी की मौजूदगी में कंपनी ने ये बाइक पेश किए. पोलैरिटी ने दो कैटेगरी हैं. इनकी एक्सशोरूम कीमत 38 हजार से 1.1 लाख रुपये के बीच है.
बाइक  ‘S’ नाम वाले वेरियंट का मतलब स्पोर्ट्स सीरीज और ‘E’ का मतलब एक्जीक्युटिव सीरीज है.
इनमें हब-माउंटेड ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (BLDC) मोटर और लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. पोलैरिटी ने कहा है कि बैटरी सेल्स, मोटर और कंट्रोलर को इम्पोर्ट किया जाएगा और बाकी पार्ट्स स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाएंगे

Similar News