जन्माष्टमी: पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Update: 2019-08-24 07:56 GMT

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
बीती रात शुक्रवार को पूरे देश में जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जगह-जगह मंदिरों में सजावट की गई । हालांकि इस पर्व को लेकर काफी असमंजस था कि किस दिन मनाया जाए 23 अगस्त को या 24 अगस्त । लेकिन मान्यता है कि श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था । अगर अष्टमी के हिसाब से देखें तो 23 अगस्त को होना चाहिए । अगर रोहिणी नक्षत्र को माने तो 24 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी होना चाहिए। अपनी-अपनी मान्यता है जो जिस तिथि को ज्यादा महत्वपूर्ण मानता है उसी के अनुसार इस त्यौहार को मनाता है । इस दिन कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर छप्पन भोग लगते हैं ।और सभी भक्त गाने बजाने के साथ पूरी रात भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हैं । इस दिन सभी लोग व्रत रहकर प्रभु के गुणगान करते हैं। कई मंदिरों में श्री कृष्ण जी की झांकियां भी निकाली जाती हैं।

Similar News