पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम फिर कल हो सकते हैं, गिरफ्तार

Update: 2019-10-15 18:01 GMT


रंजीत कुमार
वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. आईएएनएक्स मीडिया के सिलसिले में. तभी से वे सीबीआई की रिमांड में है और तिहाड़ जेल में बंद है| कहा जा रहा है, कि ईडी की टीम कल पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी तो गिरफ्तार भी कर सकती है|


पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम फिर एक बार मुश्किल में पढ़ने जा रहे हैं. ईडी को आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में दिल्ली कोर्ट ने पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने ईडी को यह भी आदेश दिया है, कि पूछताछ के दौरान अगर कोई जरूरत पड़ी तो गिरफ्तार भी कर सकती है. बुधवार को सुबह में ईडी की टीम तिहार जेल में जाकर चिदंबरम से पूछताछ करेगी एवं उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है|


वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में पिछले महीने सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और चिदंबरम को लगता तिहार जेल में रखा गया है सीबीआई के रिमांड के आने के बाद. इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए ईडी ने अदालत से इजाजत ली थी|

इस बातों को लेकर चिदंबरम के वकीलों ने विरोध किया था. आज अदालत ने ईडी को आदेश दे दिया है, कि चिदंबरम से तिहाड़ जेल में जाकर पूछताछ करें और यदि उसे जरूरत महसूस हो तो वह गिरफ्तार कर सकती है.

Similar News