रफाएल नडाल फिर एक बार बने यूएस ओपन चैंपियन

Update: 2019-09-09 02:42 GMT

रफाल नडाल ने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हुए यूएस ओपन में एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास करा दिया।हालांकि पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में मेदवेदेव ने नडाल को कड़ी टक्कर दी और नडाल का अनुभव काम आया और उन्होंने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया।
करीब 5 घंटे तक चले मुकाबले में नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी
डाल अब फेडरर, पीट सम्प्रास और जिमी कोनोर्स के अमेरिकी ओपन के रेकॉर्ड से महज एक खिताब पीछे हैं

Similar News