भव्य और दिव्य महाकुंभ का आज 14वां दिन, 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके डुबकी
भव्य और दिव्य महाकुंभ का आज 14वां दिन है श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। आज गणतंत्र दिवस भी है. मेले में भी इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम हो रहे। वहीं अखाड़ों में संतों ने तिरंगा फहराया है संगम में अब तक कुल 11.47 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।
वही महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संगम क्षेत्र में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हजारों सुरक्षा कर्मी और स्वयं सेवक तैनात है। हर 144 साल में होने वाले हिंदू धर्म के सबसे पवित्र आयोजनों में से एक महाकुंभ की छठा कुछ अलग ही दिख रही है।
संगम में स्नान को पापों के नाश और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है।