प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा \"मॉक एक्सरसाइज\" की बैठक का आयोजन किया गया
A "Mock Exercise" meeting was organized by the Uttar Pradesh State Disaster Management Authority in Prayagraj
महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न करने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन निगम के साथ मिलकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम महाकुंभ क्षेत्र के पुलिस लाइन सभागार में किया। जिसमें किसी भी प्रकार के परमाणु और रासायनिक आपदा से निपटने के लिये कारगर उपाय एनडीआरफ और एसडीआरएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर परमाणु ऊर्जा विभाग के सदस्य सचिव सरस सेठ ने कहा कि किसी भी प्रकार के परमाणु एवं रासायनिक आपदा से निपटने के लिये उपकरण लगाये गए हैं और विभाग की टीम पूरे मेले के दौरान इसका सर्वे करती रहेगी।
इस मौके पर राज्य आपदा मोचन बाल लखनऊ के उपाध्यक्ष योगेंद्र डीमरी ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं इस मौके पर मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एक मार्क ड्रिल किया गया।