रोहित और विराट की शानदार पारी से भारत का पाकिस्तान पर जीत

Update: 2019-06-17 02:30 GMT

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 336  रन का दमदार स्कोर बनाकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखने के लिये मजबूत नींव रखी।
रोहित और केएल राहुल ने भारत को लाजवाब शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 136 रन जोड़े। रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया। बाद में कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 77 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने रोहित के साथ 98 और हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) के साथ 51 रन की साझेदारियां की। 
भारत ने जब 46.4 ओवर में चार विकेट पर 305 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था। आखिरी पांच ओवरों में भारत 38 रन ही जोड़ पाया। 

पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 89 रन से हरा दिया

Similar News