मयंक ने जड़ा शतक , दोहरे शतक से चुके रोहित शर्मा

Update: 2019-10-03 05:50 GMT

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दुसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बयासी ओवर में ३१७ रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है | रोहित शर्मा अपने दुसरे शतक के नजदीक आकर स्टम्प आउट हो गए | भारतीय मूल के गेंदबाज केशव ने उन्हें १७६ रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया | हालाकि आउट होने से पहले रोहित और मयंक की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दे दी है | मयंक १३७ रन बनाकर पुजारा के साथ जमे हुए है |

रोहित शर्मा को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था | उन्होंने अपनी इच्छा भी जाहिर की थी कि वो पैड पहन कर इंतज़ार करने की जगह बैटिंग करना ज्यादा पसंद करते है | इस टेस्ट में उन्होंने अपनी बात को प्रूव भी कर दिया |रोहित वन डे ,मैच के शानदार खिलाडी है और उन्होंने लगभग अकेले ही भारत को विश्व कप में सेमी फाइनल में पंहुचा दिया था |

उनके चाहने वालो के लिए एक अच्छी खबर है कि अब वो लगातार टेस्ट खेलेंगे | हालाकि उन्हें अपने आप को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लॅण्ड जैसे बाहर के देशो में स्विंग होती गेंदों पर अच्छा कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी |

Similar News