लाल किला पर सबसे ज्यादा बार धव्जरोहण करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी

Update: 2020-08-15 09:10 GMT

आज जब नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया तो वो सबसे ज्यादा बार धव्जरोहण करने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हो गए \ अगर गाँधी खानदान को छोड़ दे तो मनमोहन सिंह ही उनसे ज्यादा बार लाल किले से देश को संबोधित कर चुके है \

जैसे की हमेशा होता है प्रधानमंत्री का भाषण हमेशा जोश से भरा होता है और वो किसी भी तरह का मौका नहीं खोते \ उन्होंने सबके लिए स्वास्थ सुविधा के लिए हेल्थ कार्ड तो आत्मनिर्भर भारत की एक संकल्पना भी प्रस्तुत कर दी \

जहाँ पूरा विपक्ष उनके लालकिला के मंच से देश के संबोधन में राम मन्दिर को शामिल करने पर विरोध कर रहा है वही नरेन्द्र मोदी ने बता दिया की वो अपने धर्म को लेकर कितने स्पस्ट है \ अन्य प्रधानमंत्रियों की तरह उन्होंने धर्म को राज्य से अलग जोड़ कर नहीं देखा बल्कि धर्म को अपने सेवा भाव का ही दूसरा रूप मान कर लोगो के सामने ले कर आये \

अब कहने को तो लोग इसे भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरुप पर प्रहार बता रहे है पर जिस स्पष्टता के साथ प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी है वो लोगों को एक सन्देश देने में कामयाब रहा है \

Similar News