मच्छरों के बढने के कारण सरकार ने कई शैक्षणिक संस्थानों को सील कर दिया है
अराधना मौर्या
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बारिश के इस मौसम में मच्छरों के काटने से होने वाली बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है और इसी कारण से सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को सील कर दिया है क्योंकि शैक्षणिक संस्थानों की छतों पर और गंदगी वाली जगहों पर मच्छर पनपते पाए गए। यह कदम स्वास्थ्य विभाग, अहमदाबाद (गुजरात) नगर निगम द्वारा उठाया गया है। इस संबंध में अब तक नौ शिक्षण संस्थानों को सील कर दिया गया है। जबकि संस्थानों को सरकार द्वारा कुल 297 नोटिस जारी किए जा चुके हैं और करीब 5.13 लाख रुपये के जुर्माने भी लगाए जा चुके हैं ।