शेयर बाजार वालो के लिए खुशखबरी, फिर लौटी रौनक, 250 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
महिमा गुप्ता
एक बार फिर झूम उठा शेयर बाजार | शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक मजबूत होकर 38 हजार 800 अंक के पार हो गया तो वहीं निफ्टी में भी 75 अंकों की मजबूती दिखी और यह 11 हजार 550 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
ICICI बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे तो वहीं इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील और एशियन पेंट के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.इस बीच, गुरुवार को रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई | डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.02 के स्तर पर खुला | इससे पहले बुधवार को रुपया तीन पैसे टूटकर 71.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.