सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगी बैठक…
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक करेंगी। इस दौरान वह राज्यों की बकाया जीएसटी, नीट व जेईई की परीक्षा के मुद्दे पर बात करेंगी। दरअसल मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की थी कि नीट व जेईई की परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा, यह अपने निर्धारित समय पर होगी। पिछले काफी समय से नीट व जेईई की परीक्षा को स्थगित करने की मांग हो रही थी, लेकिन एनटीए ने इसे खारिज करते हुए परीक्षा को तय समय पर ही कराने का फैसला लिया है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
आज होने वाली बैठक में राज्यों को कोरोना की वजह से हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई पर भी सोनिया गांधी चर्चा करेंगी। राज्यों की मांग है कि कोरोना के चलते हुए राज्यों को हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार को करनी चाहिए, साथ ही समय पर जीएसटी का भुगतान करना चाहिए। बता दें कि 27 अगस्त को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक है, ऐसे में विपक्ष आज होने वाली बैठक में जीएसटी के बकाया भुगतान की मांग को आगे बढ़ा सकता है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का कहना है कि केंद्र सरकार पर जीएसटी का 4400 करोड़ रुपए बकाया है। प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के वेतन पर 1800 करोड़ रुपए खर्च होते हैं, जिसकी वजह से प्रदेश को इस स्थिति में चला पाना मुश्किल हो रहा है, लिहाजा केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से बकाया जीएसटी की राशि का भुगतान करना चाहिए।
अराधना मौर्या