सीएनजी सिलेंडर में हथियार रखकर सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार-

Update: 2019-09-25 01:55 GMT

प्रियंका पांडेय

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक शख्स को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह सीएनजी सिलेंडर में हथियार रख कर सप्लाई कर रहा था ।क्राइम ब्रांच के डीसीपी रामगोपाल नाईक के कथानुसार उनकी टीम को जैसे ही उस अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले शख्स के बारे में सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचकर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिए । रामगोपाल जी ने बताया कि सोमवार रात लगभग 2:00 बजे उस शख्स की गिरफ्तारी हुई ।उसका नाम इरशाद बताया जा रहा है वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम का रहने वाला है । पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने अपना बयान दिया उसने कहा कि हथियार मध्यप्रदेश के सेंधवा से लेकर आया था ।उसने यह भी जानकारी दी कि वहां हथियारों की अवैध फैक्ट्री बनी है, जहां से वह अवैध हथियार लेकर आता था ,और सीएनजी सिलेंडर में रखकर सप्लाई करता था । वह सस्ते दामों (10 से 12 हज़ार) में हथियार खरीदकर उसे महंगे दामों में (30 से 40 हज़ार) में बेचता था । अभी तक उसने 100 से अधिक हथियार सप्लाई किए हैं। पुलिस फैक्ट्री के कार्यकर्ताओं और उसके मालिक के तलाश में जुटी है ।

Similar News