कपूरथला के इब्राहिमवाल मंडी में लिफ्टिंग न होने पर मजदूरों ने किया चक्का जाम

Update: 2024-05-06 08:16 GMT

कपूरथला के इब्राहिमवाल अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान समय पर ना होने के बाद सोमवार को मंडी में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने नडाला-बेगोवाल रोड पर चक्का जाम कर दिया।

चक्का जाम के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रवासी मजदूरों ने मौजूदा व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मंडियों में गेहूं की आवक लगभग बंद हो गई है और लिफ्टिंग न होने के कारण मंडी में ढेरियां आसमान पर पहुंच गई हैं और लेबर बेकार बैठे हैं।

उन्होंने बताया कि धान का सीजन शुरू होने बावजूद भी हम मंडियों में ही रहने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की कि मंडी में गेहूं का उठान समय पर किया जाए।

इस दौरान थाना बेगोवाल प्रमुख इंस्पेक्टर अमरजीत कौर पुलिस पार्टी के साथ मंडी पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बात की और मजदूरों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग शुरू हो जाएगी। समझाने के करीब 1 घंटे बाद मजदूरों ने जाम हटा दिया और यातायात बहाल किया।

Similar News