पीवी सिंधु ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में किया जीत का आगाज़....
विश्व चैंपयिन पीवी सिंधु ने और अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ शानदार शुरूआत की। ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया की सोनिया चिया को 38 मिनट में 21-11, 21-17 से हराया।
आठवें वरीयता प्राप्त श्रीकांत को आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21, 21-15, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की।
राष्ट्रमंडल खेलो के पूर्व चैंपियन कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंतो मोमोता से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 20-22 से पराजय मिली। एम आर अर्जुन व ध्रुव कपिला और जाकामपुडी मेघना और पूर्विशा एस राम की जोड़ी भी पहले ही दौर में हार गई।
वहीं जाकामपुडी मेघना और पूर्विशा एस राम की महिला जोड़ी भी डेनमार्क की एलेक्सांद्रा बोजे और मेटे पौलसेन से 10-21 15-21 से हारकर बाहर हो गयी। भारतीय बैडमिंटन दल को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंजूरी दी गई क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी संचालन संस्था द्वारा हुए कोविड टेस्ट में निगेटिव आए थे।
जो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, वे सभी लंबे समय से क्वारंटाइन और बायो-बबल में थे। ऐसे में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी के होश उड़ गए थे।
अराधना मौर्या