जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए खेल के प्रति समर्पण जरुरी : प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय
वीर शिवाजी हॉकी अकैडमी द्वारा आयोजित 5 साइड हॉकी अन्तर हाउस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर गोंविन्द जी पांडेय बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कला संकाय अध्यक्ष ने बच्चों को जीवन मे अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के मंत्र बताए |
सायना फिल्म के हीरो ईशान नकवी बच्चो को टीशर्ट भेट करते हुए
विशिष्ट अतिथि सानिया नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म में उनके पति का किरदार निभा चुके अभिनेता ईशान नकवी जी ने अपने अनुभव साझा किए साथ मे पूर्व अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रेम कुमार जी ने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से खेलने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विवेक सिंह ,अमित यादव जी भी रहे