टी नटराजन घुटने की हुई सर्जरी, बीसीसीआई और चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया....
तेज गेंदबाज टी नटराजन के घुटने की मंगलवार को सर्जरी की गई. चोट के कारण वे आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. नटराजन को यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद का यह खिलाड़ी पिछले सप्ताह आईपीएल से बाहर हुआ था. उन्होने सर्जरी के लिए बेहतर तरीके से उनका ध्यान रखने के लिए बीसीसीआई और चिकित्सा दल का शुक्रिया अदा किया
. नटराजन ने सर्जरी के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज मेरी घुटने की सर्जरी हुई है और मैं आभारी हूं मेडिकल टीम, सर्जन, डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ का उनकी विशेषज्ञता, ध्यान और उनके दयालुता का. मैं आभारी हूं बीसीसीआई और उन सभी लोगों का जिन्होंने मुझे जल्द ठीक होने के लिए विश किया.'
नटराजन का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद शानदार रहा था. उन्होंने वनडे और फिर टी-20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ी थी. पिछले सीजन आईपीएल में अपनी दमदार यॉर्कर के दम पर नटराजन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
इसके अलावा बीसीसीआई ने भी नटराजन को जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं दी है. बीसीसीआई ने ट्ववीट कर लिखा, ''हमारी शुभकामनाएं हैं की आप जल्दी से ठीक हो जाएं. हम जल्द एक बार फिर से आपको क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहते हैं.''
अराधना मौर्या